रायपुर/01 जून 2020। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चंन्द्रशेखर शुक्ला ने मोदी सरकार के निर्णय कि निंदा करते हुये कहा कि मात्र 53रू. धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि, लाखों किसानों के साथ पुनः छल हुआ है, इस वैश्वेविक महामारी के दौर में किसानों को देश के मुखिया से उदारता में सहयोग कि उपेक्षा थी, एक और किसानों कि आय दुगनी करने, स्वामीनाथन आयोग को लागू करने कि बात करने वाली बीजेपी ने, धान के समर्थन मूल्य में मात्र 53 रू. बढ़ौत्तरी कर मेहनत-कश किसानों का उपहास उड़ाया है। बीजेपी सरकार ने जहां छत्तीसगढ़ के 2500 रू. देने में न जाने कितने अवरोध अंडगा लगाया और दुनिया भर कि बाते कही वहीं दुखी किसान के फसल में नाममात्र कि वृद्धि कर उनके जले में नमक छिड़कने का कार्य किया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि किसानों का हित कैसे किया जाता है, इनकी शिक्षा बीजेपी के नेतागण राहुल गांधी जी से भूपेश बघेल जी से ले सकते है।
केन्द्र सरकार से मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरह ही किसानों को धान का 2500 रू. समर्थन मूल्य दिया जाये।