राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण में स्कूलों को नही खोले जाने के लिए शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

रायपुर,राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में आज अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के दिन स्कूलों को नही खोले जाने के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को सौंपा ज्ञापन।विशाल कुकरेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के स्कूलों को 1 जुलाई 2020 से विभिन्न सुरक्षा सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेनसिंग के साथ शिक्षा प्रारंभ करने की योजना को निर्देशित किया गया है। वहीं दूसरी ओर आम जनता एवं बच्चो के पालको द्वारा यह चिंता प्रकट की गई है कि बढ़ते संक्रमण के बीच बच्चो को स्कूल जाने के संक्रमण की

संभावनाएं अधिक है। विशाल कुकरेजा ने बताया कि बच्चे स्कूल पहुंच जैसे ही अपने मित्रों से मिलेंगे और किसी भी नियम का पालन नही करेंगे।स्कूल के अध्यापकों द्वारा प्रत्येक छात्रों पर ध्यान देना मुमकिन नही है,छोटी सी लापरवाही बच्चो के लिए खतरा बन सकती है। विशाल कुकरेजा ने मांग की है कि जबतक स्थिति पूरी तरीके से ठीक नही होती है तबतक स्कूलों को खोलने की मंजूरी नही दी जाए। विशाल के कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य है इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है,बच्चे सुरक्षित होंगे तभी इनका भविष्य उज्जवल होगा। ज्ञापन सौंपने में ब्रिगेड के प्रशांत गावरी, सागर कुकरेजा, अमित नागदेव,प्रतीक गावरी,विजय राजपाल,विनय तीर्थाणी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *