क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में बरसात के पूर्व कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य लेकर किया जा रहा हैं, गंदा पानी निकालने के बाद अब सतह पर जमे गाद को साफ करने का काम हैं जारी
बड़ी मशीनों (जेसीबी) की सहायता से तेजी से किया जा रहा हैं शीतला तालाब से गाद निकालने का कार्य,जल्द ही साफ होने के पश्चात सौन्दर्यीकरण का किया जाएगा कार्य
साथ ही विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा ही विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नया तालाब (खंती तालाब) में भी इसी प्रकार तेज़ी से कार्य किया जा रहा हैं और अन्य तालाबों में भी साफ-सफाई का कार्य हैं निरन्तर जारी
रामनगर स्थित ऐतिहासिक शीतला तालाब के साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं, तालाब के पानी को निकालने के बाद अब सतह पर जमे हुए गाद को साफ करने का कार्य किया जा रहा हैं। कार्य को बरसात के पूर्व पूर्ण करने के लिए पूजा-पाठ कर के शीतला माता का जयकारा लगाकर बड़ी मशीनों (जेसीबी) की सहायता से किया गया कार्य प्रारंभ, वार्ड की जनता का भी मिल रहा हैं भरपूर सहयोग – विकास उपाध्याय
01 जून / रायपुर, विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के नेतृत्व में रामनगर स्थित शीतला तालाब का साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। तालाब से पानी निकालने के बाद अब तालाब की सतह में जमे गाद को निकालने का काम किया जा रहा हैं। कार्य को बरसात के पहले पूर्ण करने का लक्ष्य लेकर किया जा रहा हैं और इसी कारण बड़ी मशीनों (जेसीबी) की सहायता से तालाब की सतहों पर जमे हुए गाद को निकाला जा रहा हैं। वार्ड की जनता के उपस्थिति में आज विधायक महोदय ने कार्य की पूजा-पाठ कर के नारियल तोड़कर,शीतला माता के जयकारे के साथ शुभारंभ किया। विधायक महोदय ने बताया कि पहले चरण में तालाब के पानी को बाहर निकाला गया अब सूखे तालाब में सतह पर जमे हुए गाद को निकालने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। बरसात के पूर्व इस कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया हैं और निरन्तर इसी प्रकार प्रतिदिन कार्य अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर होगा। तालाब की पूरी सफाई होने के पश्चात तालाब के चारों तरफ सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा साथही तालाब के चारों ओर प्रकाश की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। विधायक महोदय ने यह भी बताया कि तालाब के साथ-साथ शीतला माता के मंदिर को भी साफ-सफाई कर के क्षेत्रवासियों के सुझाव से सुसज्जित किया जाएगा। विधायक महोदय ने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा में स्थित नया तालाब(खंती तालाब) को भी साफ किया जा रहा हैं और बरसात के पूर्व विधानसभा के अन्य तालाबो के सफाई के लिए भी निरन्तर कार्य किया जा रहा हैं। आज के इस कार्यक्रम में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ क्षेत्रीय पार्षद मनीराम साहू,पार्षद एवं MIC सदस्य श्री सुरेश चन्नावार, डॉ. भागवत साहू,संतोष साहू,तोरण साहू,देवकुमार साहू,भागवत साहू,सूरज साहू,ईश्वरी नामदेव,तुलसी मानिकपुरी,मिथलेश साहू,विनय साहू व अन्य उपस्थित थे।