क्वारेंटाइन सेन्टरों मे गर्भवती महिलाओं केे पोषण पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान

रायपुर, राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में प्रवासी श्रमिकों के लिए सर्वसुविधायुुक्त क्वंारनटाईन सेंटर बनाए गए हैं। क्वंारनटाईन सेंटरों में मजदूरों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बेमेतरा जिले में बने 1039 क्वारेंटाइन सेन्टरों मे 198 गर्भवती महिलायंे ठहरी हुई हैं। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इन महिलाओं का स्वास्थ्य के साथ ही खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है ताकि माँ और गर्भ में पल रहे बच्चों को पोषण आहार मिल सके। गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले आहारों में विशेष सुपोषण किट, चना, फल्ली दाना, दूध पाउडर, खजूर, सेव, केला, नारियल, रेडी-टू-ईट एवं गुड़ से बना हलवा आदि शामिल है। प्रशासन के द्वारा किए जा रहे इन प्रयासोें पर गर्भवती महिलाओं ने संतुष्टि जाहिर की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *