किसान मेले में ड्रोन से छिड़काव का प्रदर्शन
रायपुर, राष्ट्रीय किसान मेले में ड्रोन तकनीकी से खेतों में कीट नाशकों के छिड़काव का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। उत्तर भारत के कई राज्यों के किसानों द्वारा इस तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है, धान के खेतों में जब पानी भरा होता है, जिसमें किसान खेत के भीतर जाकर दवाईयों का छिड़काव नहीं कर सकता है। ऐसी स्थिति में यह तकनीकी राज्य के किसानों के लिए कारगर हो सकती है। ड्रोन के इस्तेमाल से 5 मिनट में एक एकड़ की फसल में छिड़काव किया जा सकता है।