समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
रायपुर, 28 मई 2020/वरिष्ठ नागरिकों को नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण की अधिक संभावना और संक्रमण की स्थिति में उनमें जटिल स्वास्थ्यगत समस्याओं को देखते हुए बुजुर्गों को इस सक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के सचालक श्री पी.दयानंद द्वारा सभी विभागीय जिला अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।जारी निर्देश में हितग्राहियों को यथा संभव उनके घर तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने कहा गया है, जिससे बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने की कम से कम आवश्यकता हो। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए घर से बाहर जाने की अति आवश्यकता होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, मास्क के उपयोग का प्रचार-प्रसार और विभिन्न विभागों के समन्वय तथा सहयोग से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की जानकारी जमीनी स्तर तक पहुचाने के लिए कहा गया है। अधिकारियों को कहा गया है कि राज्य के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय बताए जाएं साथ ही युवाओं को संक्रमण का संदेह होने पर वरिष्ठ नागरिकों के पास न जाने की भी सलाह दी जायेे। किसी भी वरिष्ठ नागरिक में कोविड-19 के संक्रमण से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देने पर इसकी जानकारी तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में अथवा हेल्प लाईन नम्बर-104 पर दी जायेे। इसके साथ ही केन्द्रीय और राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग और जिला कलेक्टर द्वारा नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।