नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया,कोरोना महामारी संकट काल में भी भाजपा ओछी राजनीति करने से बाज नही आ रही ,ठाकुर

भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है असत्य आधारित झूठ फरेब की राजनीति कर रही है

रायपुर 27 मई 2020 नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी संकटकाल में भी भाजपा ओछी और स्तरहीन राजनीति करने से बाज नही आ रही है। भाजपा के नेता राजनीतिक हताशा मुद्दों की दिवालियापन के दौर से गुजर रहे हैं। इसीलिए भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ षडयंत्र करने असत्य झूठ फरेब के सहारे राजनीति कर रही है ।छत्तीसगढ़ सरकार पूरी ताकत से इस समय कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने,देशभर में लॉक डाउन में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों और अन्य प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने। उन्हें उनके घर गांव तक पहुंचाने में लगी हुई है।इस विषम परिस्थिति में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने 1500 करोड़ रुपया किसानों के खाते में पहुंचाये है। जबकि लॉक डाउन के कारण सारी आर्थिक गतिविधियां समाप्त हो गई थी।न्याय योजना की पहली किश्त 1500 करोड़ से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को भी बहुत बड़ा बूस्टर मिला है।लेकिन ऐसे समय भाजपा द्वारा निम्न स्तरीय आरोप लगाकर तबादला उद्योग की बात कहना भाजपा की ओछी मानसिकता और भाजपा का छत्तीसगढ़ विरोधी चाल चरित्र चेहरा को दर्शाता है। दरअसल कोरोना आपदा के बीच ही भाजपा की मोदी सरकार ने वेंटिलेटर घोटाला किया। टेस्ट किट घोटाला किया। भाजपा अपनी जैसी ही प्रवृत्ति अन्य राजनीतिक दलों की समझती है जबकि देश के अन्य राजनीतिक दल भाजपा से बहुत बेहतर सोच रखते हैं ।और कांग्रेस आम लोगों को खासकर गरीबों को किसानों को मजदूरों को छोटे दुकानदारों को ठेले वालों को खोमचे वालों को ऑटो वालों को रिक्शा वालों को छोटे-छोटे उद्योग धंधे वालों को मदद पहुंचाने में लगे हुए। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि असल में कोरोना महामारी संकट से निपटने मोदी सरकार विफल हो चुकी है मोदी सरकार के द्वारा अब तक किए गए प्रयासों पर विश्व स्वास्थ संगठन ने प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है? विश्व स्वास्थ संगठन ने कहा कि जिस प्रकार से भारत में तेजी से कोरोना महामारी फैल रही है। महामारी को नियंत्रित करने के लिए और ताकत के साथ युद्ध स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है जिसकी उम्मीद देश की जनता भी कर रही है जो अब तक मोदी सरकार के प्रयासों में कहीं नजर नहीं आया है। किसानों को लेकर हमेशा राजनीति करने वाली भाजपा के किसान विरोधी चरित्र जगजाहिर हो गया है। 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा शासनकाल में जो किसानों की दुर्दशा रही है। जो उनकी माली हालत खराब थी किसानों की आत्महत्या की घटनाएं हुई थी 18 महीने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार के दौरान पूरी परिस्थितियां बदल गई है किसान खुशहाल हैं किसान संपन्न हो रहे तो भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है और भाजपा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कामों के आगे कोई मुद्दा नहीं मिल रहे। भाजपा हमेशा की तरह असत्य आधारीत झूठ फरेब गुमराह करने की राजनीति कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *