अर्जुनी- जनपद पंचायत बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत अर्जुनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में महाराष्ट्र के पुणे चंद्रपुर से 17 मई को 30 श्रमिक मजदूर परिवार आकर रुका हुआ है ,जिसमें विष्णु, कामता साहू, दुखित, अनिल साहू, नीलेश्वर चक्रधारी ,कुंती साहू ,मिथलेश चक्रधारी ,आदि ने बताया कि वे महाराष्ट्र से आए हैं परंतु यहां आने से पहले व रहने के दौरान डॉक्टरों द्वारा कोरोनावायरस का चेक व इम्युनिटी का चेकअप नहीं किया गया जिसके चलते वहां ठहरे हुए सभी मजदूर को ख़ौफ़ज़दा हैं।
गौरतलब है कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित वाले प्रांत में महाराष्ट्र मुख्य रूप से हैं ,इसके बावजूद यहां हमारे यहां स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। श्रमिकों ने बताया की यहां के नर्स द्वारा हम लोगों से केवल सर्दी खांसी पूछ कर मात्र चली जाती है,जबकि श्रमिक को राशन सामग्री साबुन तेल आदि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा प्रतिदिन दिया जा रहा है, तथा निरंतर श्रमिकों की हालचाल पूछा भी जा रहा है।
“ग्राम के गरीब श्रमिक परिवार लॉक डाउन के कारण बेरोजगार होकर पुनः अपने गांव वापस लौटे हैं मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर खाद्य सामग्री व किराना सामान देकर सेवा कर रहे हैं, इन श्रमिकों की मांग पर डॉक्टर से पुनः जांच के लिए चर्चा की जाएगी।”