नगर पंचायत पटना में पहली बार हुए चुनाव की मतगणना कल


करीब 85 प्रतिशत मतदान के बाद, परिणाम पर सभी की नजर


कोरिया 14 फरवरी 2025/  
नगर पंचायत पटना में पहली बार हुए चुनाव की मतगणना 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से कन्या हाईस्कूल, पटना में प्रारंभ होगी। 11 फरवरी को हुए मतदान में 84.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो यह दर्शाता है कि स्थानीय शासन व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी उत्साह और जागरूकता है।

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 प्रत्याशी और 15 वार्डों के पार्षद पद के लिए 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने मतगणना कार्यों में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों के निर्देश दिए हैं कि पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण मतगणना कार्यों को सम्पन्न कराएं।

नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल ने बताया कि मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं, इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्व में ही विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम को पुलिस की निगरानी में रखा गया है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के माध्यम से मतगणना की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है।

नगर पंचायत पटना का यह पहला चुनाव ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि इससे नगर के विकास और भविष्य की दिशा तय होगी। मतगणना के हर चरण के बाद रुझान सामने आते रहेंगे, जिन पर नगरवासियों की पैनी नजर बनी रहेगी। अब देखना यह होगा कि जनता के समर्थन से कौन-सा प्रत्याशी नगर पंचायत पटना की कमान संभालेगा और विकास की नई रूपरेखा तैयार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *