ईद-उल-फितर की विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मुबारकबाद दी।

29 रोजे के बाद आने वाली ईद हमें जीवन के शाश्वत मूल्यों का आभास कराती है – डॉ चरणदास महंत

रायपुर 24 मई 2020 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद का पावन पर्व हमें भाईचारे का संदेश देता है ।

डॉ महंत ने कहा कि, 29 दिन के रोजे के बाद आने वाली ईद हमें जीवन के शाश्वत मूल्यों का आभास कराती है, इस पर्व के माध्यम से हमें यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि मंजिल को प्राप्त करने के लिए संघर्ष, समर्पण और निष्ठा की जरूरत होती है और इसी से हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

डॉ महंत ने कहा कि भारत हिंदू मुस्लिम साझा संस्कृति और गंगा जमुना तहजीब का आदित्य उदाहरण है, हमारे मुस्लिम भाइयों से मेरी गुजारिश है कि ईद में आप सभी यह दुआ करें कि हमारे मुल्क में अमन और भाईचारा कायम रहे और हम सभी सेहतमंद हो साथ ही हम बेहतरी की दिशा में आगे बढ़े ईद का यह पावन पर्व हम सबके जीवन खुशहाली लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *