नगर पंचायत जनकपुर में गणना कार्य के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

एमसीबी/13 फरवरी 2025/ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में रिटर्निंग अधिकारी प्रवीण भगत की अध्यक्षता में जनपद पंचायत भरतपुर के सभा कक्ष में नगर पंचायत जनकपुर के गणना कार्य हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति की गई। इस प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ नगरपालिका इलेक्ट्रॉनिक्स नियम 1994 के नियम 17 के तहत संपन्न किया गया। सभी नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी प्रवीण भगत ने बताया कि मतगणना चुनावी प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है, जहां प्रत्येक मतपत्र की गणना कर विजयी उम्मीदवार की घोषणा की जाती है। इसे निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए कई सावधानियां बरती जाती हैं। मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, जिससे किसी भी अनियमितता को रोका जा सके। मतगणना शुरू करने से पहले ईवीएम या मतपेटियों की सील की जांच होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और प्रत्येक चरण का सख्ती से पालन होगा। प्रत्याशियों या उनके एजेंटों को गणना प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। हर राउंड की गणना के बाद परिणामों की पुष्टि होगी और यदि किसी स्तर पर संदेह उत्पन्न होता है, तो पुनः गणना की जा सकती है। गणना पूरी होने के बाद अधिकृत अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे और सभी डेटा निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। निष्पक्षता बनाए रखने के लिए मीडिया को भी जानकारी दी जाएगी और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या अन्य आधिकारिक प्लेटफार्मों पर रुझान और अंतिम परिणाम साझा किए जाएंगे।
इस बैठक में गणना पर्यवेक्षक के रूप में शासकीय नवीन महाविद्यालय, जनकपुर के सहायक प्राध्यापक श्री अतुल कुमार वर्मा, श्री विनीत कुमार पाण्डेय, श्री ऋषभ कुमार बोरकर, श्री महावीर पैकरा और श्री परमानंद उपस्थित रहे। वहीं, गणना सहायक के रूप में विभिन्न विभागों से अधिकारी नियुक्त किए गए, जिनमें श्री उमेश कुमार द्विवेदी (प्रभारी प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. कंजिया), श्री राजकुंवर सिंह (सहायक ग्रेड-02, तहसील भरतपुर), श्री भक्तराज सिंह (प्रधान पाठक, सेजेस जनकपुर), श्री समय कुमार सांधे (ग्रेड-02, शा.उ.मा.वि. कुंवारपुर), श्री बृजेश कुमार पटेल (शिक्षक, मा.शा. बरहोरी), श्री राजेन्द्र प्रसाद दोहरे (सहायक ग्रेड-02, उप कोषालय जनकपुर), श्री राजेंद्र सेन (व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. भरतपुर), श्री जसवंत सिंह (ग्रेड-02, तहसील भरतपुर), श्री पूर्णानंद दुबे (प्रधान पाठक, प्रा.शा. सिंगरौली) और श्री बलराम शर्मा (सहायक ग्रेड-02, तहसील भरतपुर) शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *