रांची : कोरोना का सितम रुकना का नाम ही नहीं ले रहा है, हलाकि सरकारे राहत और बचाव कार्य में पूरी ताकत से लगी हुई है. झारखण्ड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है जहाँ कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की जान चली गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगो की संख्या 4 हो गई है और अभी राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 350 हो गयी है.
बताया जा रहा है की मृतक पिछले दिनों मुंबई से लौटा था.युवक गांव के ही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय स्तर पर बने कोरंटिन सेंटर में 7 दिन तक रहा था. इसके बाद वह अपने घर चला गया था. घर पर सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी तो उसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में शाम 4 बजे उसका सैंपल जांच के लिए लिया गया था. अब उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद 21 मई की रात करीब 8 बजे उसकी यहां मौत हो गयी थी.