10 विकेट से जीत कर विजयी बनी वार्ड क्रमांक 01 की टीम।
समाचार/झगराखांड/मनेंद्रगढ़/
झगराखांड क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का आज फाइनल मैच बड़ी रोमांचक स्थिति में सम्पन्न हुआ। इस क्रिकेट प्रीमियर लीग का उदघाटन मैच झगराखांड के वार्ड क्रमांक 15 और वार्ड क्रमांक 11 के बीच खेला गया था। आज का फाइनल मैच वार्ड क्रमांक 1 और वार्ड क्रमांक 09 के मध्य हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड क्रमांक 01 ने 10 ओवर में 80 रन बनाकर जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य वार्ड क्रमांक 09 के लिए निर्धारित किया। 2nd बैटिंग करने आई वार्ड क्रमांक 09 की टीम 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और कुल 42 रन में अपनी 10 विकट गवां दी लिहाजा वार्ड क्रमांक 01 की टीम विजयी हुई। इस अवसर पर आयोजन में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सिद्धबाबा की गोद में बसा झगरा खाड़ का यह स्थान आज मकर संक्रांति पर बाबा का आशीर्वाद पा रहा है। उन्होंने खेलो के महत्व को बताते हुए खेल को जीवन में उतारने की अपील नौजवानों से की, उन्होंने आगे कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है और हार का सामना होने पर आपकी जीत हर कदम सुनिश्चित होती जाती है इसलिए हार से डरने की बजाय अपनी गलतियों से सबक लेकर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। क्षेत्र के विधायक ने उक्त बाते फाइनल मैच में शिकस्त पाई टीम में ऊर्जा का संचार करते हुए बोला, उन्होंने आगे खेल मैदान को और उच्च स्तरीय बनाने के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। इसके साथ ही झगराखांड के निवासियों को बताते हुए कहा कि अब आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पीने का पानी अब घर घर तक पहुंचेगा, अब आप लोग कॉलरी के बिजली पर आश्रित नहीं रहेंगे, दुकान, मकान और लघु उद्योग के लिए बिजली का कनेक्शन ले सकेंगे।
इसके साथ ही अपने उद्बोधन में कहा कि खेल युवाओं के लिए सिर्फ खेल ही नहीं है बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास को भी बढ़ावा देने का काम करता है, यही नहीं आज के युवा जो नशे की गिरफ्त में जा रहे है उससे बचने का भी, खेल अच्छा साधन है। सरकार नियम बना सकती है, कानून बना सकती है लेकिन युवाओं को नशे से बचाने के लिए समाज को आगे आना ही पड़ेगा। बिना समाज के दखल दिए इस बड़ी बुराई पर जीत हासिल नहीं किया जा सकता है इसलिए समाज अपने दायित्व का निर्वहन करे बाकी काम सरकार करेगी। कार्यक्रम के अंत में उप विजेता टीम को नगद और ट्राफी और विजेता टीम को नगद और ट्राफी मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान कराया गया।