3 दिन पहले विधायक द्वारा शीतला तालाब के साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य का किया गया था शुभारंभ, अभी तालाब के गन्दे पानी को पंप की सहायता से बाहर निकालने का किया जा रहा हैं कार्य
साथ ही रामनगर क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन के लिए किये जा रहे पाईपलाइन कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेज़ी लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को किया निर्देशित
इसके बाद विधायक रायपुरा क्षेत्र के अग्रोहा सोसायटी पहुँचे, क्षेत्रीय निवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं से हुए अवगत
अग्रोहा सोसायटी द्वारा सड़क निर्माण की मांग पर विधायक महोदय ने क्षेत्र का भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति का भी लिया जायजा, जल्द से जल्द सड़क निर्माण की कही बात
23 मई/ रायपुर, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी आज अपने विधानसभा के रामनगर क्षेत्र पहुंचे। यहाँ विधायक महोदय ने 3 दिन पहले प्रारम्भ किये गए शीतला तालाब के साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्य की स्थिति का जायजा लिया। शीतला तालाब के साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य अपने जोरों पर हैं और अभी तालाब के गन्दे पानी को पंप की सहायता से खींचकर बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा हैं। साथ ही विधायक महोदय ने रामनगर क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन के लिए किए जा रहे पाईपलाइन के कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेज़ी लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि जल्द से जल्द क्षेत्रवासियों को घर में ही पानी उपलब्ध कराया जा सके। इसके बाद विधायक महोदय जी अपने विधानसभा के रायपुरा क्षेत्र के अग्रोहा सोसायटी गए, जहाँ क्षेत्रीय जनता से विधायक महोदय को स्थानीय समस्या से अवगत कराया। अग्रोहा सोसायटी के निवासियों के द्वारा सड़क निर्माण की मांग पर विधायक महोदय ने सोसायटी का भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया और जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने की बात कहीं। विधायक महोदय को लॉक डाउन में अपने क्षेत्र में पाकर स्थानीय निवासी प्रसन्न दिखाई दिए और इस विपरीत परिस्थिति में भी उनके कर्तव्य निर्वहन के जज्बे की प्रशंसा करने लगे।