आधुनिक भारत के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को
पी.सी.सी. अध्यक्ष-श्री मोहन मरकाम सहित पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजली
राजीव गांधी के पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रुप में मनाया गया
रायपुर, आधुनिक भारत के प्रणेता एवं पंचायती राज अधिनियम बनाकर गांवों को मजबूत बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के 29वीं पुण्यतिथि को आज आतंकवादक विरोध दिवस के रुप में मनाया गया । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्व. श्री राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवाद एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली । इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रभारी-समस्त विभाग एवं प्रदेश महिला कांग्रेस- श्रीमती शकुन डहरिया ने कहा कि हम सब भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखते हैं । हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करते हैं ।श्रीमती शकुन डहरिया ने कहा कि हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने के लिए तत्पर हैं । कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया । इस अवसर पर विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, प्रभारी महामंत्री (संगठन) श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, श्री गिरीश देवांगन, श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री गुरुमुख सिंह होरा, श्री महेन्द्र छाबड़ा, श्री सलाम रिजवी, श्रीमती किरणमयी नायक, श्रीमती सीमा वर्मा, श्री थानेश्वर पाटिला, श्री गोपाल थवाईत, श्री सुंदर जोगी सहित पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए ।