रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रण रखने में सरकार के साथ राज्य के लोग स्वयं आगे आकर सहभागिता कर रहे हैं। राज्य में नेशनल केडेटस कोर (एनसीसी) के केडेटस की भी सक्रियता काफी महत्वपूर्ण रही है। राज्य के बिलासपुर में 65, जांजगीर-चांपा में 50, दुर्ग में 25, रायगढ़ में 45, जगदलपुर में 17 और रायपुर जिले में 139 एनसीसी केडेटस कोरोना वायरस की रोकथाम नियंत्रण एवं बचाव के कार्यो में पुलिस और प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने एनसीसी सीनियर डिवीजन के केडेटस (छात्र-छात्राएं) सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। केडेटस लोगों फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, शहरों एवं अन्य स्थानों पर बेहतर यातायात प्रबंधन और लोगों को अनिवार्य रूप से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन सभी केडेटस और उनके माता-पिता तथा समाज के सभी वर्गो की सक्रिय सहयोग की प्रशंसा करते हुए सराहना की है।