रायपुर,
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब एक आंगन, एक छत के नीचे खुशियों को मिलकर बांटकर जीने के लिए आज यहां न जाने कहां- कहां से एकत्रित हुए हैं।
छोटे बच्चों को बहुत शुभकामनाएं जो बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।
आप सभी के स्नेह और प्यार की वजह से आज साय जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं।
हमारी उच्च शिक्षा की देन है कि हम आज यहां इस मंच पर बैठे है, आपको कर्म अच्छा करना है तो धर्म से जुड़े रहना होगा। राम कल भी थे, राम आज भी हैं और राम कल भी रहेंगे।
धर्म के पथ पर चलकर ही हम कंवर समाज अस्तित्व बचाए रख सकते हैं। अपनी संतानों को सुविधाओं के साथ संस्कार भी दीजिए।
हम मोदी जी की गारंटी को घर-घर तक पहुंचाएंगे।