अनूपपुर।ख्याति प्राप्त मनोकामना पूर्ति बरगवा नाथ हनुमान जी मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तत्वावधान में तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन भव्य एवं वृहद रूप से होने जा रहा है। राम कथा के प्रारंभ में सर्वप्रथम संपूर्ण नगर की गलियों चौराहों पर पुरुष महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा बाजे गाजे ढोल नगाड़ों के साथ सोडा फैक्ट्री मैदान से दुर्गा स्टेज से होते हुए गांव के रास्ते मंदिर के मुख्य द्वार तक किया गया इस कार्यक्रम में नगर के सभी धार्मिक श्रद्धालु भक्त गणों ने भाग लिया। इसमें श्री राम कथा वाचक पूज्य आचार्य सत्यम दुबे जी महाराज उज्जैन नगरी के द्वारा त्रिदिवसीय संगीतमय राम कथा का श्रवण कराया जाएगा। जिसमें 19 जनवरी 2024 कलश यात्रा पंचांग पूजन राम कथा प्रारंभ 20 जनवरी 2024 को राम विवाह 21 जनवरी को रावण संहार अयोध्या आगमन कथा के साथ 22 जनवरी को प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्ण आहुति भंडारा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित अजय मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार राम जी 14 वर्ष के वनवास को पूर्ण करके अयोध्या पधारे तो संपूर्ण अयोध्या वासी दीपावली उत्सव मनाने लगे आज पुनः वही स्वरूप अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दिन है समस्त भारतवासी आज इस उत्सव को पुनः अपने जीवन में संजोग कर रख रहे इसी पुण्य कर में हमारे प्राचीन बरगवा हनुमान जी महाराज मंदिर प्रांगण में त्रि दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन भक्त शिरोमणि भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की प्रेरणा से प्रेरित होकर संपन्न होने जा रहा है।