विधायक विकास उपाध्याय द्वारा कोरोना संकटकाल में घर वापसी के लिए निकले अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर जो छत्तीसगढ़ से होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं, उनके लिए करवा रहे हैं गाड़ीयों की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने कहा कि कोई भी मजदूर जो हमारे प्रदेश से होकर अपने गन्तव्य की ओर पैदल जा रहा हैं, छत्तीसगढ़ सरकार उनके भोजन एवम उनके राज्य की सीमा तक उन्हें गाड़ियों के माध्यम से पहुंचाने का करेगी इंतजाम

मुख्यमंत्री जी के इस आदेश के बाद रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं की बैठक कर मजदूरों को उनके गृहराज्य की सीमा तक पहुंचाने के लिए स्वयं सम्भाला मोर्चा

विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के द्वारा इन प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था एवं उनके गृहराज्य की सीमा तक पंहुचाने के लिए बसों और ट्रकों की किये जा रहे हैं इंतज़ाम

10 मई/ रायपुर, कोरोना संकटकाल को देखते हुए देशभर में प्रवासी मजदूरों द्वारा पैदल ही हज़ारों किमी.अपने घरों की ओर जाने का सिलसिला निरन्तर जारी हैं। इस भयावह स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आदेश जारी किया हैं जिसके अनुसार अब छत्तीसगढ़ राज्य से होकर गुजरने वाले अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल जी की सरकार मजदूरों को उनके गृहराज्य की सीमा तक गाड़ियों के माध्यम से पंहुचाने का कार्य करेगी साथ ही इन मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था भी करेगी। मुख्यमंत्री जी के इस आदेश के बाद रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं की बैठक कर इन प्रवासी मजदूरों को उनके गृहराज्यों तक सकुशल पहुँचाने के लिए स्वयं मोर्चा संभाला हैं। विधायक महोदय द्वारा इन पैदल जा रहे मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही हैं साथ ही उन्हें उनके गृहराज्य की सीमा तक पँहुचाने हेतु बसों और ट्रकों का इंतजाम भी किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा इस संवेदनशील आदेश पर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस कोरोना संकटकाल में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा सभी वर्गों का ख्याल रखा जा रहा हैं और उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता इस विपरीत परिस्थिति में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। विधायक महोदय ने बताया कि जिस प्रकार देश भर में मजदूर पैदल ही अपने गृहराज्य जाने के लिए निकल रहे हैं और मजदूरों को लेकर जिस प्रकार हृदयविदारक घटनाओं की खबरें हमें इस कोरोना संकटकाल में सुनाई पड़ रही हैं,इन विपरीत परिस्थितियों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा दिया गया आदेश सराहनीय हैं। विधायक महोदय ने बताया कि छत्तीसगढ़ से होकर अन्य राज्य जैसे:- महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, झारखण्ड,बिहार,ओड़िसा की ओर जाने वाले मजदूरों को रोककर उन्हें भोजन व शीतल पेय दिया जा रहा हैं,साथ ही उन्हें चिकित्सकीय सहायता भी प्रदान की जा रही हैं। इसके बाद अलग अलग राज्यों के मजदूरों को एक जगह एकत्रित कर उन्हें गाड़ियों में बैठाकर सम्बन्धित राज्य की सीमा तक छोड़ने के लिए रवाना किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *