आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने टीम का होगा गठन
मनेंद्रगढ़ 28 जुलाई 2023 / कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में ज़िलाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दुग्गा ने राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण को रोकने और रोड दुर्घटना में कमी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य मार्गों में ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर रेडियम पट्टी और साइनेज लगाने के निर्देश दिये गये। श्री दुग्गा ने कहा कि वर्षा ऋतु के मद्देनज़र क्षतिग्रस्त सड़कों में त्वरित सुधार कार्य करते हुए गढ्ढे भरने का कार्य किया जाये। वर्षा ऋतु के पश्चात इन सड़कों को कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता से पूर्ण करना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग और बैंक खाता सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जाये। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार करें। कलेक्टर ने ज़िला खाद्य अधिकारी को पीडीएस संचालकों से बकाया राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।