कलेक्टर लंगेह ने दी बंधाई
कोरिया 27 अप्रैल 2023/कलेक्टर कोरिया के निर्देशन तथा कुशल मार्गदर्शन में जनपद पंचायत सोनहत के 42 ग्राम पंचायतों के 105 ग्रामों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समय पूर्व पूरा कर लिया गया है,तथा इस हेतु कलेक्टर श्री लंगेह ने सर्वेक्षण कार्य मे संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।
विदित हो, कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश भर में 1 अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। सर्वेक्षण में परिवार राशन कार्ड को आधार माना गया है। कलेक्टर कोरिया के कुशल मार्गदर्शन व सतत मॉनिटरिंग एवं लगातार क्षेत्र भ्रमण कर नियोजित प्रगणकों को आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुये जिले के दूरस्थ बनांचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत कुल 42 ग्राम पंचायतों में 63 सर्वेक्षण दलों के द्वारा 15214 परिवारों का महज 25 दिनों में सर्वे कार्य पूर्ण करा लिया गया। सर्वेक्षण कार्य हेतु जनपद पंचायत सोनहत को छः सेक्टरों में विभाजित किया गया था, जिसमें नियुक्त सेक्टर सुपरवाइजर भैंसवार प्रभा लकड़ा, सोनहत सुषमा एक्का, रामगढ़ जसवंत सिंह, कटगोड़ी परिक्षित तिर्की, बोढार रामजीत राम धु्रवे, सुंदरपुर लियोस टोप्पो एवं जनपद पंचायत टीम नोडल अधिकारी सीईओ , सहायक नोडल अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, अतिरिक्त नोडल अधिकारी बिहान के सर्वेक्षण कार्य की कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा नियमित रूप से विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा प्रगति की समीक्षा की गई, जिसके परिणाम स्वरूप निर्धारित समय सीमा के पांच दिन पूर्व ही सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 पूर्ण किए जाने पर सभी प्रगणकों, सेक्टर सुपरवाइजरों तथा नोडल अधिकारी सीईओ सोनहत, सहायक नोडल अधिकारी एवम अतिरिक्त नोडल अधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुवे भविष्य में भी सौंपे गए दायित्व का निर्वहन समर्पित भाव से करने को कहा है।