रायपुर। उत्तर विधानसभा में विकास कार्य लगातार चल रहे है कही सामाजिक भवन तो कही नाली निर्माण सड़क डामरीकरण हो या भवनों के जीर्णोधार की प्रकिया स्कूलों में बच्चों के खेल मैदान से लेकर गार्डन सौंदर्यीकरण कार्य का हो रहे है उत्तर विधानसभा के विधायक एव छत्तीशगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा , खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी ने निगम पार्षदो एवम अधिकारियो के साथ शंकर नगर वार्ड क्र.30के आई हार्ट दुकान बॉटल हाउस से लेकर नॉन कैफे भोला नगर रोड तक सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत् पूजन कर भूमिपूजन किया
सड़क निर्माण कार्य की लागत राशि 37.58लाख रू है विभिन्न स्थानों के गड्ढे पेचिंग कर सड़को पर डामरीकरण कार्य किया जाएगा इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी , पार्षद आकाश तिवारी,पार्षदसुमन राम प्रजापति, पार्षद प्रमोद साहू ,पार्षदकामरान अंसारी,पार्षदअमितेश भारद्वाज,पार्षद पुरषोत्तम बेहरा,हितेश पंद्र्या,कमल ग्रीटलहरे,गौतम यादव,रमेश यादव,शैलेंद्र दवे,विक्रम सिंह,संदीप पाण्डेय,नीरू जगत,आशा साके,मधुसूदन शर्मा, नितिन साहू,महेंद्र धनगर,राम तांडी,आशु अग्रवाल,सेवक महानंद सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।