रायपुर,भारतीय बौध्द महासभा रायपुर ने जरूरतमंदो की मदद की संस्था के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी ने बताया की कोरोना आपदा मे लाँकडाउन का पालन करते हुए शहर के विभीन्न मोहल्ले मोहल्ले में घुम-घुमकर ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनके पास BPL या APL राशनकार्ड तक नही है ऐसे जरूरतमंद परिवारोंको दैनिक उपयोगी सामान जैसे चांवल, आटा, तेल, दाल, हल्दी, मिर्ची, धनिया,नमक, आलु, प्याज, साबून वितरण किया गया है प्रकाश रामटेके जी ने बताया की 12 अप्रेल से आजतक 400 सौ सें ज्यादा परिवारोंको मदद कर दिया गया है, और सेवा आगे भी जारी रहेगी साथ ही साथ लोगों को समझाइईस दी गई की शासन प्रशासन का आदेश का पालन करे घर में रहे सुरक्षीत रहे इस अवसर पर मुख्यरूप से प्रदेश संस्कार प्रमुख सी.डी.खोब्रागड़े, प्रदेश महासचिव भोजराज गौरखेड़े, जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके, बेनिराम गायकवाड़, राहूल रामटेके, कमलेश रामटेके, अनिल वैद्य, सुरेन्द्र गोंडाने, दिलीप टेंभूरने, सुर्यवंशी, कलेश गजभीये, कपूर चौहान, राजेश भोयर, सुभाष वैद्य, चन्द्रशेखर भौतिक, अनिल नागवंशी, भिमराव गणवीर, देवानंद रामटेके आदि उपस्थित थे।