रायपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए लॉकडाउन के दौरान बालोद जिले के दूसरे राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों की सहायता के जिला और तहसील स्तर समिति गठित की गई है। तहसील स्तर पर गठित समिति द्वारा कॉलसेन्टर एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जिले के दूसरे राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों को राशि प्रदान करने एवं अन्य सहायता देने के संबंध में स्पष्ट अनुशंसा सहित अपना प्रतिवेदन जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। जिला स्तरीय समिति द्वारा तहसील स्तर से प्राप्त प्रतिवेदन की परीक्षण कर जिन श्रमिकों को राशि अंतरित किया जाना है या अन्य सहायता प्रदान की जानी है, उसकी स्पष्ट अनुशंसा सहित प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रानू साहू द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एंव रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके कारण बालोद जिले के कई श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। विभिन्न माध्यमों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमिकों को राहत एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु उनके खाते में राशि अंतरित करने का आग्रह किया गया है। इसके लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर समिति का गठन किया गया है।