सूरजपुर जिले में स्कूली बच्चों को घर पहुंचाकर दिया जा रहा सूखा राशन और सोयामिल्क

रायपुर, लॉकडाउन की अवधि में सूरजपुर जिले में स्कूली छात्रों को मध्यान्ह भोजन के साथ प्रदेश में सोयामिल्क वितरण जिले के 1412 प्राथमिक विद्यालयों के 65 हजार 743 छात्र, वहीं 564 माध्यमिक स्कूलों में 35 हजार 895 अध्यनरत छात्रों इस प्रकार को 40 दिनों का सूखा पौष्टिक समाग्रियों व सोयामिल्क को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए घर जाकर वितरण किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि खाद्यान्न में सूखा दाल और चावल के साथ ही स्कूल से प्रदाय के साथ प्रति दिवस 100 मिली लीटर सोयामिल्क भी बच्चों को पीने के लिए दिए जा रहे हैं। प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चे को 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम दाल तथा उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रत्येक बच्चे को 6 किलोग्राम चावल और 1200 ग्राम दाल दिया जा रहा है।

लॉकडाउन अवधि में छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों सुचारू रूप से चल सके इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देश पर आनलाईन पढ़ाई के लिए शुरू किए गए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत कक्षा 01 सें 10 तक के छात्रों के अध्ययन से जुड़ी सभी विषयों की पुस्तकों के साथ वेबसाईट में अपलोड किया गया है। साथ ही शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए मीडिया ऑडियो एवं वीडियो लेक्चर पढ़ाई के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *