भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति और उसके नियंत्रण के लिए हो रहे कार्य पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आमजन को हर हाल में इस संक्रमण से बचाना है, इसलिए शासन स्तर पर विभिन्न कार्यों का निरंतर अनुश्रवण आवश्यक है। प्रतिदिन रोग नियंत्रण की समीक्षा की जा रही है। राज्य के सभी जिलों में रोग नियंत्रण कार्यों की सतत समीक्षा हो रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रियों को सौंपे गए दायित्व के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर मंत्रीगण डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री तुलसी सिलावट, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री कमल पटेल और सुश्री मीना सिंह उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉक डाउन के पश्चात मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोरोना पर नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मंत्रिगण को आवश्यक दायित्व सौंपे। प्रत्येक मंत्री को उनके कार्यों में सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी संबद्ध किया गया है।