बृजमोहन ने कहा कोरोना से निपटने 10 करोड़ मॉस्क तैयार रखे सरकार

रायपुर : विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना संकट से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को 10 करोड़ गुणवत्ता पूर्ण मॉस्क तैयार रखने की बात कही है।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से राज्य को बचाये रखने के लिए आगामी 6 माह तक हमे सजगता से रहना होगा। केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर कोरोना से बचने के लिए सभी नागरिकों मॉस्क पहनने आवश्यकता बताई है।

ऐसे में छत्तीसगढ़ की जनता को मेडिकल मॉस्क अगर नही मिल पा रहा है तो कम से कम सूती कपड़े का गुणवत्तापूर्ण मॉस्क सरकार को प्रदान करना चाहिए। सरकार चाहे तो प्रदेश की महिला स्वसहायता समूह, हथकरघा संघ व बुनकरों को सैम्पल प्रदान कर मॉस्क तैयार करा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति 5 मॉस्क निश्चित रूप से लगेंगे। ऐसे में राज्य की शहरी-ग्रामीण जनता गरीब जनता को अनिवार्य रूप से मॉस्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *