दिव्यांगों एवं गरीब महिलाओं का मददगार बना,अन्नपूर्णा रथ ऑन कॉल डोनेशन वेन

बलौदाबाजार – जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन पर गरीब,निराश्रित, दिव्यांगो के मदद के लिए चलाई जा रहीं अन्नपूर्णा रथ ऑन कॉल डोनेशन वेन अब लोगों की मददगार बन रहा हैं। जिन उद्देश्यों को लेकर इस रथ को बनाया गया है। उसके परिणाम अब मिल रहे हैं। समाज के व्यक्तियों एवं विभिन्न वर्गों से प्राप्त राशन सामग्री आज जरूरत मंद लोगों तक पहुँचाई जा रहीं है। इसी क्रम में आज दो दिव्यांग एवं 5 अन्य गरीब महिलाओं को राशन सामग्रियों का पैकेट स्वयं बलौदाबाजार एसडीएम लवीना पाण्डेय ने अपनें हाथों से प्रदान किया। यह सभी बलौदाबाजार नगरीय क्षेत्र के अटल आवास में रहने वाले हैं।इन सभी लोगों के पास राशन सामग्री खत्म हो गया था। जैसा ही उन लोगो के बारे में सूचना मिला तो अन्नपूर्णा रथ से प्राप्त राशन सामग्रियों का पैकेट बना कर उन्हें वितरण किया गया। प्रत्येक पैकेट में 7 किलोग्राम चाँवल,1किलोग्राम दाल,1लीटर तेल,1किलोग्राम आलू, आधा किलो सोयाबीन बडी,1किलोग्राम नमक,साथ ही हरी सब्जिया शामिल हैं। राशन प्राप्त करनें वाले महिलाओं में सुमरित निषाद, ढेकन बाई, हेमा साहू,ललिता टंडन,सावित्री सोनवानी, संतोषी,अनिता ढ़ीढी,शामिल हैं। सभी ने राशन सामग्री मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही बलौदाबाजार जनपद पंचायत सीईओ अनिल कुमार ने बताया कि आज हमारे जनपद क्षेत्र में कुल 1 सौ 58 पैकेट राशन सामग्रियों का वितरण किया गया हैं। कोई भी जरूरत मद व्यक्ति जिन्हें राशन सामग्री चाहिये वह जिला कन्ट्रोल रूम फ़ोन नम्बर 07727-223532 एवं बलौदाबाजार जनपद के लिए टी एस ठाकुर फोन नम्बर 99264-80283 पर कॉल कर मदद ले सकतें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *