कोरिया 08 जून 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कोविड-19 के कारण मृतकों के वारिसों के लिए 10 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। जिसमें तहसील चिरमिरी के ग्राम डोमनहील की रामबाई के वारिस देवप्रसाद, ग्राम हल्दीबाडी के कृष्णा तिवारी के वारिस संतोष तिवारी, ग्राम लोहारी के कलेश्वरी के वारिस गोविन्द सिंह, वेस्ट चिरमिरी पोड़ी के इस्माईल के वारिस रेहाना खातुन, चिरमिरी के गणेश शर्मा के वारिस मीना शर्मा, डोमनहीन की कलावती देवी के वारिस ददन सिंह, ग्राम सोंस के ज्योतिस प्रकाश के वारिस मीना, चिरमिरी के कृष्ण कुमार के वारिस पूजा, छोटाबाजार की शांति देवी के वारिस विजेश कुमार, ग्राम सोनावनी की सुषमा अंसारी के वारिस कलाम अंसारी, पोड़ी के अश्विन कुमार दास के वारिस खुषबु प्रकाश, डोमनहील के रामजीवन के वारिस मंगला देवी, चिरमिरी के नजिर के वारिस अफसाना, बड़ाबाजार टिकरापारा की जाहिदा बेगम के वारिस नफीस कुरैसी, गोदरीपारा के हरिराम साव के वारिस फुलकुमारी एवं ग्राम गढ़तर के शंकर सिंह के वारिस राजकुमार 50-50 हजार रूपये की राशि शामिल है। इसी तरह ग्राम तोलगा के परसराम के वारिस शांति बाई, हल्दीबाडी की सैययद यासीन के वारिस खुरशीद, चिरमिरी की ज्ञानश्री के वारिस रत्नेश सिंह, गोदरीपारा के बैजनाथ के वारिस दीपक कुमार एवं हल्दीबाड़ी के शरद कुमार दास के वारिस रामरती दास के लिए 50-50 हजार रूपये की राशि शामिल है।