कोरिया 30 मई 2022/शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को अवगत कराने जनसंपर्क विभाग द्वारा कला जत्था दल के माध्यम से जिले के गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लोगों को लोक नृत्य, लोक गान तथा नाटक के द्वारा मनोरंजन के साथ ही साथ महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिल रही है। कला जत्था ग्रामीण जनता तक छत्तीसगढ़ी संस्कृति के माध्यम से सुलभता से जनहितैषी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का सुगम माध्यम साबित हो रहे हैं।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के पांचों विकासखण्डों में 03 कला जत्था दलों सोशियल वेलफेयर सोसायटी, रिंगी चिंगी डण्डा लोक नृत्य दल एवं आरोग्य जनकल्याण संस्था दल के द्वारा कुल 45 गांवों में कार्यक्रम किए जाएंगे। कला जत्था दलों द्वारा अब तक विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना, डुमरिया, महोरा, डबरीपारा, खोडरी, बुढ़ार, जमगहना में मोहक प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की सरल, सहज और सरस तरीके से तथा हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के माध्यम से राज्य शासन की फ्लेगशिप योजनाओं गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, किसानों की कर्जमाफी, धान खरीदी, ब्याजमुक्त कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल, धनवंतरी मेडिकल जैनरिक स्टोर तथा नरवा, गरवा, घुरवा और बारी जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही जनसम्पर्क विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रकाशित पत्रिका का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।