पंचायत कार्यालय कटकोना में कलेक्टर ने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से की मुलाकात, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर लिया फीडबैकग्रामीणों ने बताया – खेती किसानी में कर रहे वर्मी खाद का उपयोगहेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी किया निरीक्षण
कोरिया 11 मई 2022/विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना में पहुंच कर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मुलाकात की और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया। उन्होंने ग्रामीणों से गौठान के संचालन, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी संचालन, विद्युत व्यवस्था, पेंशन प्रकरण की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गौठान में महिला समूह वर्मी खाद बना रही हैं। इसके साथ ही अन्य आजीविका में भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि गांव में खेती किसानी में वर्मी खाद का उपयोग किया जा रहा है। स्कूल और आंगनबाड़ी का संचालन भी बेहतर किया जा रहा है।
राजीवगांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लाभार्थी श्री विजय कुमार ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
इस दौरान ग्रामीण श्री विजय कुमार लहरे ने कलेक्टर से राजीवगांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत लाभ मिलने की बात साझा की। उन्होंने बताया कि योजना के तहत दो किश्त में 2 हज़ार रुपये उन्हें मिल चुके हैं। शासन की इस योजना के माध्यम से भूमिहीन लोगों को भी सहायता मिल रही है। उन्होंने योजना के संचालन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी किया निरीक्षण
इसके बाद कलेक्टर ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। यहां उपस्थित एएनएम से संस्थागत प्रसव, दैनिक ओपीडी की जानकारी ली। यहां उपस्थित मितानिनों से भी कलेक्टर ने बात कर बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसपी श्री प्रफुल्ल ठाकुर और सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।