नारायणपुर – अबुझमांड़ अंचल जिला नारायणपुर मे जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्त्ता सम्मेलन मे भाग लेने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर का आगमन हुआ कार्यक्रम के पहले पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्त्ताओ ने डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर जी को फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया, कार्यकर्त्ता सम्मेलन मे पधारे डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर का रजनू नेताम प्रदेश कांग्रेस महासचिव, पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष हेमंत बघेल, और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ने स्वागत किया
स्वागत पश्चात कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा की छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए बहुत बढ़िया काम कर रही है प्रदेश सरकार की योजना धान खरीदी हो, या कर्जा माफ़ जैसे बड़े बड़े कार्य प्रदेश के किसानो के साथ साथ आज पिछड़ा वर्ग के जनता को इसका लाभ मिला है पूर्व की भाजपा सरकार के पंद्रह साल सरकार मे रहते हुए पिछड़ा वर्ग का कोई बात तक नहीं करने वाली भाजपा एक व्यापारी पार्टी है और प्रदेश मे लगभग 54प्रतिशत जनसंख्या वाला वर्ग पिछड़ा वर्ग है जिसको पूर्व की भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा छला है
आज केंद्र की मे बैठी सबसे नाकाम सरकार भाजपा सरकार के गलत नीतियों से पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है जिसका सबसे ज्यादा मार झेलने वाला कोई वर्ग है तो वंहा पिछड़ा वर्ग है किन्तु प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के रहते हुए किसी को चिंता की कोई बात नहीं है प्रदेश के मुखिया खुद किसान है और पिछड़ा वर्ग से आते है जिसका सीधा लाभ पिछड़ा वर्ग को मिल रहा है
आज प्रदेश के हर नागरिक कांग्रेस सरकार के योजनाओं का लाभ उठा रहा है बिजली बिल हाफ हो या राशन कार्ड हो, स्वास्थ्य सेवा घर घर तक पहुंच चुकी है प्रदेश मे बेरोजगारी दर एक प्रतिशत से भी कम है हर वर्ग के लिए कांग्रेस सरकार योजना लेकर आयी है. कार्यक्रम मे जिले के और वक्ताओ ने अपने अपने भाषण मे भाजपा सरकार की कथनी और करनी को बताया और कांग्रेस सरकार के योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा आम जनता तक पहुंचने का आग्रह किया.
इस कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजेश दीवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल जनपद अध्यक्ष पंडी राम जनपद उपाध्यक्ष सविता बघेल राजेश साहू दीपक गांधी मनीष शोरी आनंद नाग दुशासन यादव ओमप्रकाश राणा कुशल चंदेल सोनसिंग कचलाम मोती राम रज्जू राम मोहन कचलाम बालचंद मानिकपुरी संभुनाथ कौशल प्रेमदास मानिकपुरी रानू मानिकपुरी, कुशल चंदेल, एवं अन्य कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.