जिला प्रशासन से अनुमति लेकर आंदोलन करने से भाजपा क्यों घबरा रही है?
रायपुर /24 अप्रैल 2022/ राज्य सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन जुलूस रैली के लिए पहले से अनुमति लेना अनिवार्य करने का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा धरना प्रदर्शन जुलूस रैली के आयोजन में किसी भी प्रकार से प्रतिबन्ध नही लगाया गया है बल्कि जिला प्रशासन से अनुमति लेने की पूर्व व्यवस्था को सख्ती से पालन करवा रही है तो भाजपा क्यो विरोध कर रही है?जबकि यूपी में योगी सरकार तो इस तरह का आदेश पहले ही लागू कर चुकी है जिसका स्वागत भाजपा कर रही है।भाजपा का यही दोमुंही चाल है भाजपाशासित राज्यो में कोई आदेश व्यवस्था लागू हो तो स्वागत करती है और वही व्यवस्था गैरभाजपा शासित राज्यो में लागू हो तो विरोध करती है। ऐसे में भाजपा की मंशा पर सवाल उठता है आखिर जिला प्रशासन से अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करने से क्यों घबरा रही है?भाजपा गुपचुप तरीके से जिला प्रशासन को सूचना दिए बगैर आंदोलन क्यों करना चाहती है?जिला प्रशासन से छिपाकर भाजपा आंदोलन के माध्यम से आखिर अपने किस काले मंसूबे को पूरा करना चाहती है?भाजपा क्या आंदोलन में हथियार लहराकर डराने धमकाने की राजनीति करना चाहती है या ऐसे आंदोलन का समर्थन करती है?लोकतांत्रिक तरीको से हर कोई अपना आयोजन कर सकता है आयोजनकर्ता को आयोजन के पहले स्थान समय की जानकारी आंदोलन में शामिल लोगों की संख्या और माननीय न्यायालय के द्वारा ध्वनि यंत्रो के लिए तय मापदण्ड का पालन करने एवं आयोजन में कोई हथियार का उपयोग नही करने की सहमति के साथ जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो कानून व्यवस्था बिगड़े नही आमजनता को असुविधा न हो।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल में लोकतंत्र की हत्या होते रही है।उस दौरान तो शादी ब्याह में बारात निकालने से पहले परमिशन लेना पड़ता था बिना अनुमति बारात निकालने पर पुलिस आकर कार्यवाही करती थी।रमन सरकार ने तो हमारी नर्स बहनों को मासूम बच्चों के साथ जेल में बंद किया था बाथरूम शौचालय के दरवाजों पर ताला लगवा दिया था शिक्षाकर्मी को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था धमतरी में पानी मांग रहे किसानों के ऊपर लाठीचार्ज किया था जिसमें एक किसान की मौत हो गई थी विकास यात्रा लेकर निकले रमन सिंह ने स्कूल में सुविधा और शिक्षक की मांग कर रहे बच्चियों के ऊपर लाठियां बरसाईं थे।विपक्ष में बैठे जनता की आवाज उठा रहे कांग्रेस नेताओं को तो घरों से बाजारों से पारिवारिक कार्यक्रमों से पुलिस पकड़ कर जेलों में बंद कर देती थी।दिल्ली में बैठी भाजपा की सरकार हो या भाजपा शासित प्रदेशों की बात कर ली जाए वहां तो लोकतंत्र शून्य हो चुका है जनता सरकार से सवाल नहीं कर सकती? सरकार के सामने अपनी समस्याओं को नहीं रख सकती ?युवा अगर लोकतांत्रिक तरीकों से बात रखें तो भाजपा के नेता उन्हें टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य बता देते हैं? किसान अपनी समस्या को रखें अपने साथ हो रही अन्याय का विरोध करे तो भाजपा नेता उसे आतंकवादी नक्सली राष्ट्रद्रोही विदेशों से फंडिंग लेकर अशांति फैलाने वाला और न जाने उन किसानों के ऊपर कितने आरोप लगा देते हैं? भाजपा जो लोकतंत्र की हत्या करने की सोच रखती है वह किस मुंह से लोकतंत्र की दुहाई दे रही है छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का राज है लोकतंत्र का पूरा सम्मान है लोकतांत्रिक तरीकों से आंदोलन धरना प्रदर्शन जुलूस रैली करने वालों को जिला प्रशासन पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी आम जनता को असुविधा न हो कानून व्यवस्था बनी रहे और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना जिला प्रशासन का काम है।भाजपा को बताना चाहिए आखिर वह जिला प्रशासन को सूचना दिए बगैर आखिर कर अपने किस मंसूबे को अंजाम देना चाहती है