रायपुर, 30 मार्च 2022 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस सम्मेलन के लिए सहमति प्रदान कर दी गई है। राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के चुनिंदा शीर्ष सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन का आयोजन रायपुर के दीनदयाल आडिटोरियम, साइंस कॉलेज के पास रायपुर में होगा।
राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में आज प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पंकज शर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर प्रमोद नायक, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग जवाहर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर एस.के.जोशी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अतिरिक्त महाप्रबंधक एस.पी. चन्द्राकर, अपेक्स बैंक के डीजीएम भूपेश चन्द्रवंशी, एजीएम एल.के. चौधरी, शाखा प्रबंधक शारदा चौक सी.पी. व्यास, शाखा प्रबंधक पंडरी अजय भगत, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, जहीर कुरैशी, लेखाधिकारी प्रभाकरकांत यादव एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।