कोरिया 22 मार्च 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में 23 मार्च बुधवार से दिव्यांगजनों को आवश्यक दस्तावेजों उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 23 मार्च को पहला शिविर विकासखंड बैकुंठपुर के मानस भवन में आयोजित होगा। शिविर में दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे, पेंशन की पात्रता रखने वाले दिव्यांगजनों के लिए आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड की टीम भी शिविर में मौजूद रहेगी, जिससे जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना हो, उन्हें शिविर स्थल पर यह महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराया जा सके।
23 मार्च से 06 अप्रैल तक होगा शिविर का आयोजन
23 मार्च से 6 अप्रैल तक 9 शिविरों का आयोजन कर प्रातः 11रू00 से 4रू00 बजे तक दिव्यांगजनो को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए जायेंगे। जिसमें 23 मार्च 2022 को बैकुण्ठपुर के मानस भवन में, 24 मार्च को सोनहत के सामुदायिक भवन जनपद पंचायत, 25 मार्च को रामगढ़ के ग्राम पंचायत भवन, 29 मार्च को खडगवां के एकलव्य आवसीय विद्यालय परिसर, 30 मार्च को भरतपुर के सामुदायिक भवन जनपद पंचायत भरतपुर, 31 मार्च का कोटाडोल ग्राम पंचायत भवन, 1 अप्रैल को केल्हारी ग्राम पंचायत भवन, 4 अप्रैल को मनेन्द्रगढ़ जनपद सभा कक्ष, 06 अप्रैल को नगर पालिका चिरमिरी सभा कक्ष में शिविर आयोजित किए जायेंगे।