25 फरवरी तक होगा कैम्प का आयोजन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर
कोरिया 17 फरवरी 2022/ कोरिया जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। एसआईएस के माध्यम से सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर, सी.आई.टी, इन्सटेक्टर, भर्ती अधिकारी के पद पर भर्ती की जा रही है। भर्ती अधिकारी श्री कुलदीप सोनकिया ने बताया कि शिविर का आयोजन 06 फरवरी से शुरू हो चुका है। जो 25 फरवरी तक किया जायेगा। अब तक 08 शिविर हो चुके हैं जिनमें 400 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। इनमें से 52 लोगों की भर्ती की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
मनेन्द्रगढ़ थाना में 06 फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया। इसके बाद थाना चिरमिरी, पोड़ी, चरचा, पटना, झगराखाण्ड, खड़गवां और थाना केल्हारी में कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। थाना कोटाडोल में 17 फरवरी को आयोजित कैम्प में 50 से भी ज्यादा ग्रामीण युवा पहुंचे। जहां लगभग निर्धारित मापदंडों के आधार पर 10 लोगों का चयन किया गया है। आगामी कैम्प थाना जनकपुर में 21 फरवरी, थाना सोनहत में 22 फरवरी, थाना बैकुण्ठपुर में 23 फरवरी एवं पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर में 25 फरवरी को आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नम्बर 7509781949 एवं कमान्डेन्ट अनिश तिवारी मोबाइल नम्बर 9523046444 से सम्पर्क किया जा सकता है।