रायपुर। प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने पुलिस लाईन स्थित जिला अस्पताल रायपुर में मरीजों के परिजनों हेतु निशुल्क रात्रि कालीन भोजन व्यवस्था आज 1 फरवरी से आरंभ की। यह भोजन सेवा शहर के दानदाताओ के सहयोग से जारी रखी जायेगी। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के जरूरतमंद परिजनों की मांग पर यह सेवा आरंभ की गई है। आज प्रथम दिन जरूरतमंद व्यक्तियों को गर्मागर्म भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
पैकेट में दाल, चावल, रोटी, सब्जी व सलाद रखा गया है। आज भोजन वितरण कार्य में राजेश पराते, शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, प्रगति पराते, हेमलाल पटेल एवं मनीष पटेल उपस्थित रहे।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस दौरान कोविड संक्रमण से सावधानी बरतने हेतु आवश्यक सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। सभी से मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने, पात्रता होने पर बूस्टर डोज लगवाने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं भीड़ से बचने का अनुरोध किया गया।