रायपुर । सी एच सी धरसींवा में आज गर्भवती महिलाओं का कोरोना टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ निवेदिता लकड़ा , चिकित्सकों की टीम सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।आज केंद्र में गर्भवती माताओं के लिये विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी श्री गजेंद्र डोंगरे ने बताया कि
गर्भवती माताओं को कोविड पाजिटिव होने पर गंभीर लक्षण मॉ एवं होने वाले बच्चे पर प्रभाव को कम करने के लिये टीकाकरण आवश्यक है। क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं का अब नियमित कोविड टीकाकरण होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्भवती माताओं को जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है को कोविड-19 का टीकाकरण लगाया जा सकता हैं। गर्भावस्था की किसी भी अवधि में सभी गर्भवती महिलाएं प्रथम तिमाही, द्वितीय एवं तृतीय तिमाही सभी अवस्था में कोविड टीकाकरण करवा सकती हैं।