गरियाबंद । गरियाबंद बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए स्वीकृत भवनों के निर्माण के लिए 17 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र प्रदान किया गया, इसके अलावा 12 स्ट्रीट वेंडरों को भी व्यवसाय हेतु अधिकार पत्र प्रदान किया गया। अधिकार पत्र मिलने से इनको व्यवसाय में सहूलियत होगी साथ ही उन्हें व्यवसाय बढ़ाने हेतु लोन भी मिल सकेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि गरीब हितग्राहियों के विकास और संरक्षण के लिए हम शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से उन्हें जोड़ने का काम कर रहे हैं। आज फुटकर व्यवसायी जैसे सब्जी विक्रेता, कपड़ा व्यापारी को अधिकार पत्र प्रदान किया गया ताकि उन्हें नगर में किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसके अलावा गरीबो को छत देने के लिए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन अनुज्ञा दी गई। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति वंश गोपाल सिन्हा, पार्षद संदीप सरकार, नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा भी मौजूद थे।