शासकीय प्राथमिक शाला,चन्दनीडीह में चरामेति फाउंडेशन ने विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में वितरित किए नये कपडे
रायपुर, चरामेति फाउंडेशन के सेवा कार्य न केवल वंदनीय है अपितु प्रेरणादायी भी। शासकीय प्राथमिक शाला चन्दनीडीह मे नये शर्ट, फ्रोक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास उपाध्याय ने इस अवसर को अपने लिए अविस्मरणीय भी बताया।
संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि श्री राजेश ठाकुर, पार्षद – संत रविदास वार्ड की अध्यक्षता एवं श्री जितेन्द्र दोशी, प्रांतीय अध्यक्ष, कैट, श्रीमती मृणालिका ओझा, अध्यक्ष, नारायणी साहित्यिक संस्थान, श्री महेश देवांगन, अध्यक्ष, शाला प्रबंध समिति के विशेष आतिथ्य में संपन्न उक्त कार्यक्रम में 100 से ज्यादा बच्चों को नये वस्त्र वितरित किये गए, जिसे पाकर बच्चों के चेहरों पर हंसी छा गई। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था बच्चों के लिए ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित करते रहती हैं।
डॉ मृणालिका ओझा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करने के लिए प्रेरित किया।
उक्त सादे लेकिन गरिमामय कार्यक्रम श्री संतोष कोसरिया, अध्यक्ष, शाला प्रबंध समिति, माध्यमिक विद्यालय,श्री ज्ञानेश झा, शाला की पधान पाठक श्रीमती आरती वालिम्बे सहित अन्य समस्त शालेय स्टाफ, श्री ए पी सिंग, श्री निरू किरण त्रिवेदी – बेंगलूर, श्री डी जे त्रिवेदी – राजकोट गुजरात, स्व राजेन्द्र पटेल के मित्र, श्री विजय भाई व्यास, श्री पी एन सोलंकी, श्री धनश्याम सराठे, भोपाल, श्री अश्वीन भाई बाटविया, श्री रमेश शर्मा, श्री जयंत जोशी, श्री महेंद्र राठोड, श्री प्रकाश भाई कोटक, श्री जितेन्द्र भट्ट, श्री राजेश चौहान, श्री नितिन जैन, श्री प्रेम प्रकाश साहू, श्री सुधीर शर्मा, श्री अभिनव मिश्रा, श्री प्रधान पाठक, श्री चंद्र शेखर गोस्वामी, श्री रोशन बहादुर, डॉ कमल मानिकपुरी, श्रीमती डिम्पल, श्रीमती लालिमा साहू आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।