रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने देश की संरक्षित जनजाति बैगा आदिवासियों के मौत के पूरे मामले पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लाॅक में एक महीने के अंदर 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो चुकी है। जबकि यह मामला गंभीर तब हो जाता है 15 दिन के भीतर ही 4 बैगा आदिवासियों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि आखिरकार किन परिस्थितियों में मौतें हुई है उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल वनवासी समाज को वोट बैंक मान कर दिखावा कर रही है। इस सरकार को जरा भी समाज की लोगों की चिंता होती तो संरक्षित बैगा आदिवासियों की जीवन रक्षा को लेकर बेहतर कार्य करती और इस तरह से उनकी मौतें नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद ही दुःखद और पीड़ादायक है इसलिए इसकी जांच को लेकर प्रदेश सरकार को एक समिति की गठन करना चाहिए और इस तरह की घटना भविष्य में न हो इसकी भी व्यवस्था करना चाहिए।