रायपुुर 29 अप्रैल 21/राज्य में चिकित्सकों की कमी और कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं के 36 चिकित्सकों की पदस्थापना आगामी दो माह के लिए विभिन्न जिलों के डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों, कोविड केयर अस्पताल और अन्य कोविड संबंधी कार्यों के लिए की गई है।
संचालक स्वास्थ्य सेवाए श्री नीरज बंसोड़ ने इस संबंध में आज आदेश जारी किए है। रायपुर जिले में 6 ,बिलासपुर में 7, दुर्ग ,सरगुजा मे ं4-4, कोरबा मे 3, बालोद ,जांजगीर चांपा ,सूरजपुर में 2-2 और धमतरी ,बेमेतरा,मुंगेली,रायगढ़,बलरामपुर एवं ्रगौरेला पेंड्रा मरवाही में 1-1 चिकित्सक की पदस्थापना की गई है। संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को उनसे संपर्क कर कार्यभार ग्रहण कराते हुए उसकी जानकारी आगामी 5 दिनों के अंदर संचालनालय को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि श्रम विभाग ने कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए कल 28 अप्रैल को इनकी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग को आगामी 2 माह के लिए सौंपने संबंधी आदेश जारी किया था। इनकी नियुक्ति हाल ही में बीमा चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर हुई है।