अर्जुनी/रवान – ग्राम पंचायत रवान में मंगलवार बुधवार कोरोना जांच की स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कोविड 19 द्वितीय दिवस जांच शिविर का कैप लगाया गया । इस दौरान डा मनोज चौहान लैब ने राजेश यादव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहला दिन कुल 79 लोगों की एंटीजन जांच की गई, नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसमें 21 पॉजीटिव मिले। 58 लोगों का निगेटिव आया दूसरा दिन 50 लोगों की जांच की गई जिसमें 10 पॉजीटिव मिले 40 लोगों का निगेटिव आया
विश्व के भयावह महामारी कोरोना संकट में संक्रमण चैन को तोड़ने जहां लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है. वहीं रवान क्षेत्र एवं ग्रामीण के अनेक कोरोना संक्रमित लापरवाही पूर्वक घुम फिर रहे हैं जिससे ग्रामीण एवं क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या और बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है. ग्रामीण एवं क्षेत्र के अनेकों संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है उनमें से कई एवं उनके परिवार के सदस्य पास-पड़ोस एवं गलियों में घुमते नजर आरहे हैं.जोबड़ी लापरवाही प्रथम संक्रमण के समय संक्रमितव्यक्ति के परिवार एवं घर को चिन्हांकित कर नोटिस चस्पा कर दिया जाता था जिससे लोग उनसे दूरी बनाकर रखते थे. आज हालात यह है कि चिन्हांकन के अभाव में पड़ोसी भी नहीं जान पर रहा है कि उनके पड़ोस वाला कोरोना संक्रमित है. फलस्वरूप उनसे संपर्क बनाए रखता है .
अनेक संक्रमित व्यक्ति तो बकायदा चलित ठेलों में फल – सब्जियां खरीदी करते नजर आ रहे हैं एवं जानकारी नहीं होने से लोग उनसे दूरी नहीं बना पर रहे हैं स्थिति इतनी बदतर है कि जिन शासकीय विभागों के ऊपर ईलाज एवं संक्रमण रोकने महत्वपूर्ण जवाबदारी है उन्हें संक्रमित परिवार के लोग अपने कार्य में नजर आ जाते हैं.कोरोना संक्रमित लोगों के होम आइसोलेशन एवं उपचार के दौरान कम से कम चौदह दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलना होता है लेकिन अनेक संक्रमित एवं परिवार के कई सदस्य घर से बाहर नजर आ रहे हैं जिसके कारण संक्रमण के बढ़ने का गंभीर खतरा नजर आ रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा इन पर रोक लगाने कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है. कोरोना में रवान सप्ताह में अब तक 10 लोगों ने दम तोड़ दिया लगातार कोरोना के मरीज की संख्या तेजी बढ रही हैं उक्त अवसर पर मनोज चौहान लैब टेक्नीशियन है राजेश यादव ड्रेसर सरपंच विजय वर्मा उपसरपंच रोहित वर्मा पंच रविशंकर वर्मा राजा नेताम, भृत्य राकेश यादव उपस्थित थे