रायपुर, 22 मार्च 2021/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देशन में राज्य में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी कड़ी में मुंगेली कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली।
कलेक्टर ने बैठक लेकर जिले के 10 गांवों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 12.40 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया। जिसके तहत जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत करही में 1 करोड़ 46 लाख 84 हजार, ग्राम पंचायत सोढार में 78 लाख 4 हजार, ग्राम पंचायत फरहदा में 1 करोड़ 10 लाख 23 हजार, ग्राम पंचायत गीधा में 1 करोड 4 लाख 64 हजार और ग्राम पंचायत कोना में 79 लाख 3 हजार तथा विकासखण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत कोदवा मंहत में 1 करोड 20 लाख 77 हजार, ग्राम पंचायत ढोलगी में 94 लाख 25 हजार, ग्राम पंचायत खुडिया में 1 करोड 86 लाख 28 हजार, ग्राम पंचायत अमलडीही में 1 करोड़ 93 लाख तथा ग्राम पंचायत करनकापा में 1 करोड़ 27 लाख 97 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।
बैठक में जल जीवन मिशन के प्रचार-प्रसार हेतु चिन्हित सात स्थानों पर 10 x 20 का होर्डिग लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जनपद पंचायतों को कार्य एजेन्सी बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मुंगेली कलेक्टर ने 771 स्कूलों और 967 आंगनबाडी केंद्रों में रनिंग वॉटर (स्वच्छ पेयजल) की उपलब्धता, विभिन्न ग्रामों में संचालित नल जल प्रदाय योजनाएं जिनकी जल वितरण वाहिनी एवं उच्चस्तरीय जलागार के संधारण और पुराने पाईप लाईन के स्थान पर नवीन पाईप लाईन बिछाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।