10.50 लाख की लागत से लगेगा सौर ऊर्जा
भिलाई। नगर निगम भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में लगातार कई विकास कार्य हो रहे है। इसी कड़ी में महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से 19.50 लाख की लागत से वार्ड 29 बापू नगर में सामूदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही इसी वार्ड में 10.50 लाख की लागत से वार्ड 29 बापू नगर में लगेगा सौर ऊर्जा से चलने वाला एलईडी लाइट भी लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव लगातार खुर्सीपार सहित भिलाई नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से कई विकास कार्य करा रहे है। उनके लगातार प्रयास से आज खुर्सीपार की तस्वीर बदल गई है। इसी कड़ी में जब महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव खुर्सीपार में लाेगों को मिलने गए थे। तब लोगों ने उनसे सामूदायिक भवन की मांग किए थे। साथ ही वार्ड में लाइटिंग की भी मांग किए थे। जनता की मांग को पूरा करते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। जिस पर शासन ने कुल करीब 30 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। जिसमें 19.50 लाख की लागत से वार्ड 29 बापू नगर में सामूदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही इसी वार्ड में 10.50 लाख की लागत से सौर ऊर्जा से जलने वाली एलईडी लाइन लगाई जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करदिया गया है। जल्द ही जोन 4 के अधिकारियों टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्क आर्डर जारी कर काम शुरू कराया जाएगा।