3 करोड़ 5 लाख 94 हजार रुपये की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
मनेंद्रगढ़ -भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल एवं बहरासी में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन बनाए जाएंगे इसके लिए 3 करोड 5 लाख 94 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है ! क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो की पहल पर छात्राओं को एक बड़ी सौगात मिली है प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन बन जाने से दूरस्थ वनांचल क्षेत्र की छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा मिल सकेगी ! सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुख्य बजट में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए छात्रावास भवन हेतु 3 करोड़ 5 लाख 94 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है! जिसमें दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल में 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार की लागत से प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन का निर्माण
होगा ! वहीं बहरासी में भी 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार की लागत से प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन का निर्माण कराया जाएगा ! उल्लेखनीय है कि लंबे समय से कोटाडोल एवं बहरासी में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन की मांग की जा रही थी लेकिन उक्त मांग पूरी नहीं हो पा रही थी ! छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो की पहल पर कोटाडोल एवं बहरासी में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बनाया जाएगा जिसके लिए 3 करोड 5 लाख 94 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है! उक्त छात्रावास भवन के बन जाने से दूरस्थ वनांचल क्षेत्र की छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा मिल सकेगी ! विधायक गुलाब कमरो ने बीते 10 मार्च को भरतपुर विकासखण्ड के ग्राम घघरा में भी छात्रों के लिए 1 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन का भूमिपूजन किया था !