रायपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में कोरोना बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना संदिग्धों की बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर नहीं है। स्थिति यदि विस्फोटक होगी तो जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है और सरकार के स्तर पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान को लेकर जिस संवेदनशीलता से काम किया जा रहा है प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जरा भी रूचि नहीं कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान को जन आंदोलन बनाया जाए। जब प्रदेश में परिस्थितियां विकट होती जा रही है तो पूरी सरकार असम में पाॅलिटिकल पर्यंटन में व्यस्त है और इन्हें जनहित से कोई लेना देना नहीं है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मांग की है कि प्रदेश में कोरोना के मामले को देखते हुए हालात की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाया जाए ताकि जनस्वास्थ्य के साथ ही आमजनों की सुरक्षा की चिंता हो।