युवा मरार समाज के विकास में निभायेंगे महत्वपूर्ण भूमिका
रायपुर/गरियाबंद जिला मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ आवश्यक कार्यकारिणी का गठन प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष सोमनाथ पटेल, राजिम राज प्रशासनिक अध्यक्ष नारायण पटेल, भाठीगढ़ राज अध्यक्ष पवन पटेल और कांदाडोंगर राज अध्यक्ष मनोज पटेल के अनुशंसा एवं दिशा-निर्देशन में गरियाबंद जिला मरार समाज युवा प्रकोष्ठ के मजबूती मरार समाज में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए कार्यकारिणी टीम का गठन को मूर्त रूप दे दिया गया। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यशवंत कुमार पटेल के नेतृत्व में सशक्त व मजबूत टीम के साथ समाज में विकास में हर संभव मरार समाज के आगे ले जाने हेतु तत्परता से सामाजिक कार्य को सुचारू रूप से निर्वहन किया जायेगा। गरियाबंद जिला युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष के लिए कृष्ण कुमार पटेल पिपराही, किशोर पटेल राजिम और प्रेम सिंह पटेल मैनपुर को नियुक्त किया गया है। युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मनोज पटेल छुरा, सुनील पटेल मैनपुर, प्रकाश पटेल कांदाडोंगर और गुलाब पटेल मोहरेंगा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह प्रदीप पटेल मैनपुर, ओमप्रकाश पटेल भाठीगढ़ और तामेश्वर पटेल लचकेरा को अंकेक्षक नियुक्ति किया गया है। युवा प्रकोष्ठ महामंत्री की अहम जिम्मेदारी पिलेश्वर पटेल बोड़राबांधा, अमृत पटेल जड़जड़ा, गजेन्द्र पटेल मैनपुर और हलधर पटेल लोहर्सी को दी गई है। युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष भीखम पटेल जरगांव को नियुक्ति किया गया है।
इसीतरह युवा गरियाबंद जिला युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष के पद पर दिव्यांश पटेल गरियाबंद, छत्रपाल पटेल मैनपुर और महेन्द्र पटेल छुरा को नियुक्ति किया गया है। सचिव किर्ति कुमार पटेल सढौली और सह-सचिव की जिम्मेदारी भागवत पटेल अमेठी को दी गई है। संचालक पद पर खिलेश पटेल सोनेसिली और खुमान पटेल बिजली को नियुक्त किया गया है। कार्यालय सचिव त्रिलोक पटेल मैनपुर और रामजी पटेल भरूवामुड़ा होंगे। इसी तारतम्य में मीडिया प्रभारी हेतु सनत पटेल बिजली और रामजी पटेल भैसातरा को बनाया गया है। संगठन मंत्री की जिम्मेदारी लक्ष्मीनारायण पटेल पिपराही, गुमान पटेल मैनपुर, यशवंत पटेल कांदाडोंगर, घनश्याम पटेल रवेली और सुरेश पटेल राजिम को दी गई है। युवा प्रकोष्ठ गतिविधियों एवं समाज मेें युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने प्रसार-प्रसार कि जिम्मेदारी गोपबंधु पटेल कांदाडोंगर, ईश्वर पटेल खरखरा, चेतन पटेल मैनपुर दिलीप पटेल मैनपुर और ईश्वर पटेल हरदीभाठा को सौंपी गई है। युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य दायित्व मुकेश पटेल जुनवानी, यशवंत पटेल बोड़राबांधा, पुकेन्द्र पटेल जामली, खेमचंद पटेल कसेकेरा, गिरीराज पटेल कनेसर, ईश्वर पटेल कोपरा, जीवेश कुमार पटेल कोपरा, ओमप्रकाश पटेल बोड़राबांधा और गजेन्द्र पटेल बिजली को दी गई है। जिला युवा प्रकोष्ठ टीम का गठन होने पर प्रशासनिक अध्यक्ष नारायण पटेल, प्रदेश महामंत्री तेजराम पटेल खिसोरा, कोषाध्यक्ष नारायण पटेल लोहझर, रोशन पटेल बारूका, गोविंद पटेल मैनपुर, देवीराम पटेल नयापारा, पवन पटेल मैनपुर, आशाराम पटेल, राजिम, महेश पटेल मंूगझर, मैनूराम पटेल और त्रिपुरारी पटेल जामगांव, बसंत पटेल कोपरा सहित गरियाबंद जिला के वरिष्ठ सामाजिक सदस्यों ने बधाई दी है।