बलौदा बाजार जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के संगठन सचिव एवं समाजसेवी विमल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद ममतामयी स्व मिनीमाता की जयंती आज असम के बारपेटा जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ से असम गए कांग्रेसजनों द्वारा मनाई गई । विमल साहु ने बताया कि ममतामयी स्व मिनीमाता का जन्म असम के ही नगांव जिले में 1916 को हुआ था और आजाद भारत देश में अपने पति अगम दास जी की मृत्यु के पश्चात लोकसभा का चुनाव लड़ सांसद बनी व जांजगीर व बलौदाबाजार से नेतृत्व किया ।मिनीमाता का प्रभाव सभी समाज, धर्म के लोगों के साथ रहा ।
उन्होंने ऊंच नीच,नारी शक्ति , देश प्रेम ,और परोपकार को ही अपना मूल उद्देश्य बनाया था ।। पूरे देश में छुआ छूत के भेद भाव को मिटाने बहुमूल्य योगदान दिया ।प्रथम सांसद होने के साथ लगातार पांच बार सांसद भी रही । लोगों के प्रति उनकी समर्पण और ममता के कारण ही उनका नाम ममतामई मिनीमाता पड़ा ।
विमल साहु ने बताया कि आज असम में होने के बावजूद भी बस्तर,दंतेवाड़ा,जगदलपुर,बलौदाबाजार,पामगढ़,शिवरीनारायण,बागबाहरा के काँग्रेजनों ने मिलकर मिनीमाता की जयंती मनाई जिसमें
अवधेश गौतम,गोरेलाल बर्मन,अंकित बागबाहरा,विमल साहू,देव यादव,लव तिवारी,सरोज सारथी,सत्तार अली,सुब्बाराव जी, संजीव जैन,दुर्योधन कश्यप,,योगेश पाणिग्रही आदि उपस्थित थे ।