सूरजपुर : कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में 8 व 9 मार्च 2021 को निम्हांश बैंग्लूरू से आए डाॅ. प्रवीण पाण्डेय के द्वारा जिले के मेडिकल आफिसर एवं आर.एम.ए. को चैंम्प प्रोजेक्ट के तहत मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चैंम्प प्रोजेक्ट का उद्देश्य आनलाईन एवं आफ लाईन के माध्यम से 06 सप्ताह से प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श एवं उन्हें आवष्यक दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे आने वाले समय मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए दवाई उपलब्ध कराई जा सकेगी।
जिला चिकित्सालय सूरजपुर के कक्ष क्रमांक 60 में निरंतर मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्ष दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ नशा मुक्ति के लिए भी कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह, डी.एच.ओ. डाॅ. के. आर. खुसरो, सिविल सर्जन डाॅ. शशि तिर्की, जिला नोडल अधिकारी डाॅ. राजेश पैकरा, डी.पी.एम. डाॅ. अनिता पैकरा एवं मानसिक रोग ईकाई के सदस्य उपस्थित थे।